Sunday , December 29 2024

सोनू सूद पेड़ के पीछे जाकर बदल लेते हैं कपड़े, स्टारडम के बावजूद नहीं करते कोई नखरे

अभिनेता सोनू सूद के नेक कामों के किस्से तो आए दिन सुनने को मिल जाते हैं। वो कोरोना काल में लोगों की मदद में पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं। जिसकी वजह से कई लोगों ने तो उन्हें अपना भगवान तक मान लिया है। लेकिन इन सबके बीच फराह खान ने भी कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसे सुनकर सोनू सूद एक बार फिर से आपका दिल जीत लेंगे। फराह खान ने बताया कि स्टारडम बढ़ने के बावजूद सोनू सूद शूटिंग के दौरान आज भी कोई नखरे नहीं करते बल्कि जरूरत के दौरान पेड़ के पीछे जाकर कपड़े बदलने को भी राजी हो जाते हैं।

फराह खान ने जमकर की तारीफें

सोनू सूद के बारे में फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए फराह खान ने कहा- ‘सोनी आज भी किसी स्टार की तरह बर्ताव नहीं करते, मेरे लिए सोनू वहीं हैं जो पहले थे- एक बिना झंझट वाले, बिना नखरे वाले, शांत स्वभाव के, जमीन से जुड़े और एक समझदार इंसान। हम आज भी जोक्स करते हैं, हंसते हैं और एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हैं। अगर हम किसी जंगल में शूट कर रहे हैं तो वैनिटी वैन की डिमांड नहीं करते, पेड़ के पीछे जाकर कपड़े बदल लेते हैं’।

शूट पर आते-आते निपटा देते हैं ये काम

फराह ने ये भी बताया कि शूट के दौरान सोनू को कई राजनेताओं से मिलना पड़ता था, कई दुकानों का उद्घाटन भी करना पड़ता था। वो कहती हैं कि ‘काश सोनू जैसे कई और सेलेब्रिटीज भी होते… वो एक बेहद शानदार और अच्छे बर्ताव वाले सेलेब्रीटी हैं। मैंने हाल ही में एमएस धोनी के साथ एक एड शूट किया था। सोनू, धोनी की तरह की जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। लोगों के लिए सोनू सूद पूजा करने लायत इंजान हैं। राजनेता, गवर्नर और आम लोग उनसे मिलने के लिए बेताब रहते हैं। मैं हमेशा जोक करती थी कि शूटिंग के लिए आते-आते सोनू कई पेट्रोल पंप से लेकर कार शोरूम्स तक के उद्घाटन कर चुके होते थे’।

रिलीज हुआ गाना

बता दें कि हाल ही में सोनू सूद का गाना ‘साथ क्या निभाओगे’ रिलीज हो चुका है। ये अल्ताफ राजा के गाने से प्रेरित है और इसे टोनी कक्कड़ ने भी आवाज दी है। इस गाने में सोनू निधि अग्रवाल के साथ रोमांस करते दिखाई दिए हैं। इस गाने को फराह खान ने डायरेक्ट किया है।