Sunday , December 29 2024

Bigg Boss OTT: परिवार मुश्किल में फिर भी शो में पहुंचीं शमिता शेट्टी, बताया क्यों राज कुंद्रा केस के बाद भी आईं

‘बिग बॉस ओटीटी’ का आगाज हो चुका है। अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने शो में ग्रैंड एंट्री की। शो में उनके शामिल होने की खबरें पहले से आ रही थीं लेकिन उनका परिवार जिस मुश्किल दौर से गुजर रहा है उसके बाद इस पर आशंका भी जताई जा रही थी कि शायद वह शो में शामिल ना हों। शमिता के लिए यह बहुत बड़ा फैसला था। ऐसे में वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपना बेस्ट देने की कोशिश में हैं। शमिता के जीजा और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल में हैं। ‘बिग बॉस’ के मंच पर जब वह पहुंचीं तो इस बारे में बात की और बताया कि क्यों वह अपने फैसले पर बरकरार रहीं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ का आगाज हो चुका है। अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने शो में ग्रैंड एंट्री की। शो में उनके शामिल होने की खबरें पहले से आ रही थीं लेकिन उनका परिवार जिस मुश्किल दौर से गुजर रहा है उसके बाद इस पर आशंका भी जताई जा रही थी कि शायद वह शो में शामिल ना हों। शमिता के लिए यह बहुत बड़ा फैसला था। ऐसे में वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपना बेस्ट देने की कोशिश में हैं। शमिता के जीजा और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल में हैं। ‘बिग बॉस’ के मंच पर जब वह पहुंचीं तो इस बारे में बात की और बताया कि क्यों वह अपने फैसले पर बरकरार रहीं।

 पहले ही शो के लिए कह दी थी हां

आगे शमिता कहती हैं कि ‘और ईमानदारी से कहूं तो बिग बॉस का ऑफर मुझे बहुत टाइम पहले आया था और मैंने कमिटमेंट कर दी थी उस वक्त। फिर इतना कुछ हो गया और मैंने निश्चित रूप से सोचा कि शायद इस वक्त बिग बॉस के घर के अंदर जाना सही नहीं होगा लेकिन कमिटमेंट कर दी थी मैंने, और एक बार जो मैं कमिटमेंट करती हूं तो मैं खुद की भी नहीं सुनती।

‘शिल्पा का दिया साथ

बीते महीने राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी कंटेट बनाने और उन्हें स्ट्रीम करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा अभी जेल में हैं। पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने एक बयान जारी किया था और कहा था कि उनके लिए पिछले कुछ दिन बेहद चुनौतियों भरे रहे। शिल्पा शेट्टी के साथ इस वक्त शमिता हर वक्त खड़ी दिखी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और कहा कि ‘आई लव यूं मेरी मंकी और हमेशा तुम्हारे साथ हूं।‘