Thursday , November 28 2024

भारतीय IT प्रोफेशनल्स की बढ़ेगी मुश्किल, एच1बी वीजा पर नियम सख्त करने की तैयारी

.अमेरिका में एच-1बी और एल-1 वर्क वीजा के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही गई है। नए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से चुने गए अटॉर्नी जनरल पद के नॉमिनी जेफ सेशंस ने इस दिशा में कानूनी कदम उठाने का भरोसा दिलाया है। एच1बी और एल1 वर्क वीजा भारतीय आईटी पेशेवर द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।visa_1484202493
 
सीनेटर जेफ सेशंस ने अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद पर अपनी नियुक्ति से जुड़ी सुनवाई के दौरान सीनेट की ज्यूडिशरी कमेटी के मेम्बर्स से कहा, ”यह सोचना गलत है कि हम पूरी तरह खुली दुनिया में रहते हैं और अगर दुनिया में कोई कम सैलरी पर नौकरी करने को तैयार है तो किसी अमेरिकी की जॉब उसे दे दी जाए।”
 
सेशंस ने सिनेटर चार्ल्स ग्रासले के एक सवाल के जवाब में कहा, ”हमारे देश की सीमाएं हैं। अपने नागरिकों के लिए हमारी जवाबदेही है और आप भी इसके सपोर्टर रहे हैं। मैंने इस मसले पर आपके साथ काम करके सम्मानित महसूस किया।” बता दें कि सेशंस और ग्रेसले दोनों ने पहले भी एच1बी वीजा पर कानून लाने को लेकर साथ काम किया है। इस कानून से भारतीय आईटी कंपनियों को काफी नुकसान पहुंचा था।