Friday , January 10 2025

डीएवी-एसजीआरआर में एडमिशन को हो जाएं तैयार, जानिए कैसे हाेंगे दाखिले

डीएवी और एसजीआरआर में 16 अगस्त से दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे, जो 31 अगस्त तक जारी रहेंगे। एमकेपी ने भी अपने यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। डीएवी के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना के अनुसार, गढ़वाल विवि की ओर से 16 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बात कही थी। क्योंकि, सभी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट देरी से जारी हुए। इसलिए, 16 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए साइट खोली जाएगी। छात्र www.davpgcollege.in पर यह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

वहीं, एसजीआरआर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीए बौड़ाई ने भी बताया कि 16 अगस्त से ही रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। छात्र www. sgrrcollege. com या sgrrcollege.co.in  पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद एक सितंबर से मेरिट बनाकर दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे। एमकेपी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रेखा खरे के अनुसार, छात्राएं www.mkpcollege. in. net  पर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। बाहरी राज्यों की छात्राओं के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं।

अब 13 अगस्त तक भरें परीक्षा और बैक फॉर्म 
गढ़वाल विवि ने यूजी और पीजी के सम सेमेस्टरों की मुख्य और बैक पेपर परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। छात्र एक हजार रुपये लेट फीस के साथ 13 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। पहले इसकी अंतिम तारीख आठ अगस्त थी। डीबीएस के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडे ने बताया कि विवि के परीक्षा नियंत्रक ने यह आदेश जारी किया है। पिछले सेमेस्टर के उन परीक्षार्थियों को, जिनके रिजल्ट केवल परीक्षा शुल्क जमा ना होने से रुके हैं, उन्हें राहत मिलेगी। विवि ने इसके लिए लेट फीस 1500 रुपये कर दी है। पहले यह फीस 3500 रुपये थी। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा