रियलमी के पहले लैपटॉप यानी Realme Book का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने पहले लैपटॉप को 18 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने यह जानकारी वीबो पर दी। लैपटॉप को कंपनी सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। चीन में इस लैपटॉप को रियलमी 828 फेस्टिवल के दौरान पेश किया जाएगा। लैपटॉप के साथ कंपनी अपने पहले टैबलेट Realme Pad को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी कन्फर्म नहीं है कि इस टैब को कब लॉन्च किया जाएगा।
लैपटॉप में मेटैलिक चेसिस के साथ पतले बेजल
रियलमी बुक के लॉन्च से पहले डिजिटल चैट स्टेशन ने इसके ऑफिशियल पोस्टर को शेयर किया है। शेयर किए गए इस पोस्टर में लैपटॉप के लुक और डिजाइन को अच्छे से देखा जा सकता है। पोस्टर को देख कर कहा जा सकता है कि लैपटॉप में मेटैलिक चेसिस के साथ पतले बेजल दिए गए हैं। यह लैपटॉप बड़े साइज के टच
माधव सेठ ने रियलमी बुक स्लिम को किया टीज
रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने भी रियलमी के एक लैपटॉप मॉडल को टीज किया है। इस लैपटॉप का नाम Realme Book Slim है। एक लीक रिपोर्ट की मानें तो रियलमी के इस लैपटॉप का वजन 1.3 किलोग्राम है।
रियलमी बुक के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी बुक में कंपनी 16जीबी की DDR4 रैम के साथ 512जीबी की PCIe स्टोरेज ऑफर करने वाली है। लैपटॉप में Intel Xe ग्राफिक्स के साथ इंटेल 11th जेनरेशन कोर i5-1135G7 प्रोसेसर मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14 इंच की 2K स्क्रीन मिलेगी। लैपटॉप में ओएस के तौर पर कंपनी विंडोज 10 होम दे सकती है। बैटरी की जहां तक बात है तो इसमें 54Wh की बैटरी मिलेगी जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लैपटॉप में दमदार साउंड के लिए हार्मन कार्डन के स्पीकर मिल सकते हैं।इसके अलावा कनेक्टिविटी लिए लैपटॉप में ट्रिपल माइक्रोफोन ऐरे, दो यूएसबी-C 3.1 स्लॉट, एक यूएसबी 3.2 जेनरेशन 1 पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया जा सकता है। इस लैपटॉप की कीमत भारत में 55 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।
new ad