अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों के साथ जारी हिंसा के बीच तालिबान अहम मुख्यालयों और सरकारी दफ्तरों पर भी अपना कब्जा करते जा रहा है। बुधवार को कुंदुज सैन्यअड्डे पर कब्जा करने वाले तालिबान ने गुरुवार को दक्षिण अफगानिस्तान की एक प्रांतीय राजधानी में पुलिस मुख्यालय पर भी कब्जा जमा लिया है। अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक लश्कर गाह में तालिबान की पकड़ बढ़ती जा रही है।
लश्कर गाह में बीते कई हफ्तों से जंग जारी है। बुधवार को कार बम हमले के जरिए पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया गया और गुरुवार तक तालिबान ने इस बिल्डिंग पर कब्जा जमा लिया। स्थानीय सांसद नीसाम नियाजी के मुताबिक, कुछ पुलिसवालों ने जहां लड़ाकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया तो वहीं अन्य पास में स्थित गवर्नर ऑफिस पहुंच गए हैं, जो अभी भी सरकार समर्थक सुरक्षा बलों के कब्जे में है।
नियाजी ने यह भी बताया कि तालिबानी अपनी जान बचाने के लिए आम लोगों के घरों में छिप रहे हैं और सरकार नागरिकों का सोचे बिना ही हवाई हमले कर रही है।
इससे पहले अफगानिस्तान के अधिकारियों और तालिबान ने कहा था कि विद्रोहियों ने कुंदुज प्रांत में एक बड़े आर्मी बेस पर कब्जा कर लिया है। एयरपोर्ट पर मौजूद 217 कॉर्प्स पर बुधवार को कब्जा कर लिया गया। तालिबान ने इसका ऑनलाइन वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि सैनिक बेस को छोड़कर जा रहे हैं। हालांकि, अफगानिस्तान सरकार ने अभी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। 2017 कॉर्प्स अफगान सेना के सात कमांड्स में से एक है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर सूबे पर चरमपंथी संगठन का पूरा कब्जा हो गया है।
new ad