Friday , January 17 2025

पंचायत सहायक भर्ती: बागपत में मिलेगी तीन हजार युवाओं को डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी, जानिए कितनी होगी सैलरी

बागपत जिले के हर ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय (पंचायत कार्यालय भवन) होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंचायत सहायक, डाटा एंट्री आपरेटर यानी सहायक अकाउंटेंट की भर्ती की जाएगी। बागपत जिले में 244 ग्राम पंचायतों में 2928 पंचायत सहायक-डाटा एंट्री आपरेटर रखे जाएंगे। इन पर करीब महीने में 3.51 करोड़ रुपये मानदेय के मद में खर्च होंगे।जिले के सभी 6 ब्लाकों बागपत, खेकड़ा, बड़ौत, पिलाना, बालैनी व छपरौली में ग्राम पंचायतों की संख्या 244 है। इनमें से करीब 200 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया जा चुका है। हालांकि अभी भी कई ग्राम पंचायत ऐसे हैं जहां पर भूमि की उपलब्धता ना होने की वजह से पंचायत भवन का निर्माण नहीं कराया गया है। जिला पंचायत राज विभाग ने सबसे पहले नवनिर्वाचित प्रधानों से पंचायत भवन का निर्माण, रखरखाव शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो सके, इसके लिए पंचायत सहायक, एकाउंटेट यानी कंप्यूटर आपरेटर रखने के आदेश दिए हैं। बताया जाता है कि इन पर होने वाले व्यय को वित्त आयोग, मनरेगा, ग्राम निधि एवं योजनाओं के प्रशासनिक मद में व्यय किया जाएगा। एक पंचायत सहायक को 6000 का मानदेय देने का प्रावधान किया गया है।पंचायत कार्यालय में विभिन्न योजनाओं,स्रोतों से प्राप्त होने वाली धनराशि का विवरण, जारी आदेश, बीपीएल परिवारों की सूची, विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची, जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रपत्र, ग्राम पंचायत के आय-व्यय से संबंधित पुस्तिका भी उपलब्ध होगी।