Thursday , January 2 2025

नव्या नवेली नंदा ने बताया मां श्वेता के लिए ट्रोल का एक कॉमेंट जिस पर आया सबसे ज्यादा गुस्सा

सोशल मीडिया की वजह से आम आदमी का सिलेब्स तक पहुंचना आसान हो गया है। सिलेब्रिटीज आए दिन ट्रोल्स का निशाना बनते हैं। ऐसे में नव्या नवेली नंदा ने ट्रोल के ऐसे कॉमेंट का जिक्र किया है जिससे उन्हें गुस्सा आ गया था। यह कॉमेंट उनकी मां से जुड़ा था। नव्या ने बताया कि वैसे तो वह ट्रोल्स को इग्नोर करती हैं लेकिन उसका जवाब दिया था। 

खराब कॉमेंट्स को करती हैं इग्नोर

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। उन्होंने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स को कैसे हैंडल करती हैं। एक इंटरव्यू में नव्या ने बताया कि वह अक्सर खराब कॉमेंट्स को इग्नोर करती हैं लेकिन एक बार ऐसा कॉमेंट था जिसे देखकर वह खुद को रिऐक्ट करने से नहीं रोक पाई थीं। 

इंटरव्यू के बाद आया था कॉमेंट

नव्या ने Her Circle से बातचीत में बताया, कभी-कभी सबसे आम जवाब यही होता है कि आप उनको जवाब न दें। मैं ज्यादातर टाइम ऐसा करती भी हूं लेकिन कभी-कभी ऐसा भी हुआ कि मैंने जवाब दिया। ऐसा तभी हुआ जब मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे याद है एक कॉमेंट था जिसकी वजह से मैं काफी अपसेट हो गई थी। मैंने एक इंटरव्यू दिया था कि मेरी मॉम ने मुझे कैसे प्रेरित किया क्योंकि वह एक वर्किंग वुमन हैं

गलत चीजों पर करती हूं रिऐक्ट

नव्या बताती हैं, इस पर एक कॉमेंट था, लेकिन वह करतीं क्या हैं? मेरा जवाब था, वह एक मां हैं और यह खुद में एक फुलटाइम जॉब है। ऐसा तभी होता है जब मैं कुछ ऐसा पढ़ लूं जो एकदम गलत होता है। क्योंकि मुझे लगता है कि मां होना सबसे कठिन जॉब है और हम इसकी तारीफ नहीं करते। वे जिस क्रेडिट की हकदार हैं उन्हें वो क्रेडिट नहीं देते।