Monday , January 20 2025

काजल अग्रवाल ने शादी के बाद कुछ यूं मनाया पहला तीज, Photos देखकर दीवाने हुए फैंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनें अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने बीते साल अक्टूबर महीने में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी। वो अपने पति के साथ आए दिन रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोरती नजर आ जाती हैं। वहीं, आज उन्होंने बेहद स्पेशल अंदाज में अपना पहला तीज सेलीब्रेट किया है। इस त्यौहार की खास तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर शेयर की हैं, जो फैंस को खूब पसंद आ रह

दिखीं बेहद खूबसूरत 

काजल अग्रवालने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो यलो रंग के सूट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने शानदार ज्वैलरी पहनी है और लेकिन उनकी मांग में गुलाब का फूल नजर आ रहा है। काजल ने हाथों में मेंहदी भी लगाई है जो फोटो में दिखाते हुए वो पोज भी दे रही हैं। उनकी इन तस्वीरों में कई महिलाएं भी नजर आ रही हैं। यहां देखें काजल की वायरल हो रही तस्वीरें-

कैप्शन में जाहिर की खुशी

काजल ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ हैशटैग्स दिए हैं। उन्होंने लिखा- #firstteej #haryaliteej उनके चेहरे पर पहली तीज की चमक साथ देखने को मिल रही है। बता दें कि काजल और गौतम ने कोरोना के दौर में बेहद सिंपल ढंग से शादी की थी। दोनों ने करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया और इसके बाद शादी का फैसला किया।