कानपुर पुलिस ने तीन लोगों को एक मुस्लिम ई-रिक्शा चालक की पिटाई और कथित तौर पर “जय श्रीराम” के नारे लगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में भगवा गम्छा डाले कुछ लोग एक ई-रिक्शा चालक अफसर अहमद के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर 45 वर्षीय मुस्लिम पुरुष की पिटाई का वीडियो सामने आया था, उस वीडियो में कुछ लोग कथित तौर पर मुस्लिम शख्स से “जय श्रीराम” के नारे लगवाते दिखाई दे रहे हैं, शख्स की 5 साल की बेटी पिता को जाने देने के लिए मिन्नतें करती दिख रही हैं. शख्स की पिटाई और नारे लगवाने की कथित घटना बुधवार की है. तीन आरोपी गिरफ्तार कानपुर की डीएसपी (दक्षिण) रवीना त्यागी ने मीडिया को बताया कि यह घटना बुधवार को बर्रा इलाके में हुई. कानपुर सिटी के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि इस मामले में तीन आरोपियों अजय उर्फ राजेश बैंड वाला, अमन गुप्ता और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं ने तीनों की गिरफ्तारी के खिलाफ गुरुवार रात कानपुर में डीसीपी (दक्षिण) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. क्या है पूरा मामला दरअसल बुधवार की घटना एक महीने पुरानी एक घटना से जुड़ी है. रिपोर्टों के मुताबिक कानपुर के बर्रा इलाके के परिवार की एक नाबालिग बेटी से कुछ युवकों ने कथित तौर पर छेड़खानी की थी. हिंदू परिवार का आरोप था कि छेड़खानी करने वाले धर्मांतरण का दबाव बनाने लगेपुलिस का कहना है कि विवाद बाद में जबरन परिवर्तन के आरोप में जा बदला. अफसर अहमद आरोपियों के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. बुधवार को हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोग छेड़खानी के आरोपियों के घर पहुंचे थे लेकिन उनके नहीं मिलने पर वे अफसर को पीटने लगे. एसीपी (गोविंदनगर) विकास पांडे ने मीडिया को बताया, “एक हिंदू संगठन के कुछ लोग विवाद में शामिल परिवारों में से एक से मिलने आए थे, उनकी ओर से कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जब वे वहां थे तो कुछ स्थानीय निवासियों ने दूसरे परिवार के एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. उसे पुलिस ले गई और अब वह ठीक है.” कानपुर प्रशासन ने बर्रा इलाके में स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती की है. अहमद ने अपनी शिकायत में पांच लोगों का नाम लिया है, जबकि 10 अज्ञात हैं. मुस्लिम शख्स की पिटाई पर राजनीतिक दलों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.