Friday , November 1 2024

अब भारत के बनाए सलमा डैम पर तालिबान ने जमाया कब्ज़ा, 2016 में भारत ने अफगान सरकार को सौंपा था

तालिबान ने भारत द्वारा बनाए गए सलमा डैम पर कब्जा कर लिया है। इस बात की जानकारी तालिबान प्रवक्ता युसूफ अहमदी ने दी है। इसके साथ ही भारत के काबुल नदी पर शाहतूत डैम बनाने की योजना को बड़ा झटका लगा है।

हालिया दिनों में सलमा डैम को कई बार निशाना बनाया गया

4 अगस्त को तालिबान आतंकियों ने सलमा डैम पर हमला किया था जिसे अफगान सैनिकों ने विफल कर दिया था। अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने इस हमले को लेकर बताया था कि इस कारवाई में कई आतंकी हताहत हुए और तालिबान का बहुत नुकसान हुआ। जुलाई महीने में भी तालिबानियों ने सलमा डैम को उड़ाने की कोशिश की थी। तालिबान ने डैम पर रॉकेट से निशाना बनाया था लेकिन रॉकेट डैम के नज़दीक गिरे थे और डैम को कोई नुकसान नहीं हुआ था।

सलमा डैम के बारे में जानिए

हेरात के चेशते शरीफ जिले में सलमा बांध अफगानिस्तान के सबसे बड़े बांधों में से एक है। इस डैम से इलाके के हजारों परिवारों को सिंचाई का पानी और बिजली मिलती है। सलमा बांध की जल भंडारण क्षमता 640 मिलियन क्यूबिक मीटर है। सलमा डैम हालिया सालों में अफगानिस्तान में भारत की सबसे महंगी परियोजनाओं में से रही है। 4 जून 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ इसका उद्घाटन किया था। सलमा डैम को अफगानिस्तान-इंडिया फ्रेंडशिप डैम के नाम से भी जाना जाता है।