Sunday , November 24 2024

‘ऐसे वक्त में हमें छोड़कर राष्ट्रपति भाग गए’, दिल्ली आए अफगानी छात्र ने बयां किया दर्द

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से हालात बेकाबू हो गए हैं। लोग दूसरे देशों में शरण लेने के लिए भाग रहे हैं। तालिबान ने रविवार को काबुल और राष्ट्रपति भवन पर अपना कब्जा जमा लिया। इस बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए। गनी के चले जाने से लोग काफी नाराज हैं। भारत आए एक अफगान छात्र ने कहा कि राष्ट्रपति हमें ऐसे समय में छोड़कर भाग गए. यह बहुत गैर-जिम्मेदाराना है।”

कल रात काबुल से दिल्ली आए एक अफगान छात्र ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा,” राष्ट्रपति अशरफ गनी हमें ऐसे समय में छोड़कर चले गए, यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना हरकत है। इससे हर अफगान का दिल दुखा है, हमें उनसे बहुत उम्मीदें थी।”

अफगानिस्तान छोड़ने पर राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि वे इसलिए देश छोड़कर चले गए क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि और खून-खराबा हो। 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान लड़ाकों का कब्जा हो गया है। अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित वीडियो फुटेज के मुताबिक, तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन के भीतर नजर आ रहा है। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने और देश को फिर से ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ का नाम देने की उम्मीद है।बीस साल की लंबी लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकलने के कुछ ही दिनों के भीतर लगभग पूरे देश पर फिर से तालिबान का कब्जा हो गया है।