Sunday , November 24 2024

कोरोना के डर से 20 साल बाद गुफा से निकला शख्स, वैक्सीन लेकर बना मिसाल

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता आने में काफी देरी हुई और जब लोगों को समझ आया तो वे वैक्सीन से कतराने लगे। ऐसे में भारत समेत कई देशों को टीकाकरण प्रक्रिया में बड़ी मुश्किलें आईं। इस सब के बीच 70 साल का एक शख्स वैक्सीन लेकर मिसाल बन गया है। दरअसल, ये व्यक्ति लगभग 20 सालों से दुनिया से कटकर सायबेरिया की गुफा में रह रहा था और सिर्फ टीका लेने के लिए दो दशक के बाद बाहर आया। पर्ट्रोविक को लोगों के बीच आना ज्यादा पसंद नहीं है, वो अपना पूरा समय बेजुबान जानवरों के साथ ही बिताते हैं। ऐसे में उनका वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी गुफा से बाहर निकलना चर्चा का विषय बन गया है।

लोगों से भी की टीका लेने की अपील

पेंटा पर्ट्रोविक लगभग दो दशक पहले सामान्य जीवन से दूर छोटी से गुफा में रहने चले गए थे। तब से गुफा ही उनका ठिकाना है। पेंटा ने जब टीका लिया तो लोगों से भी इसे लेकर सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने कहा-  ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा क्यों रहे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि मेरी तरह आगे आएं और वैक्सीन लें’।   

गुफा में ऐसा है पेंटा का घर

पेंटा पर्ट्रोविक पहाड़ों पर बनी एक संकरी से गुफा में रहते हैं। गुफा में पेंटा का घर पुराने जंग लगे बाथटब से सुसज्जित है जिसका उपयोग वह शौचालय की तरह करते हैं। इसके अलावा कुछ बेंच और घास के ढेर उनका बिस्तर हैं। पेट्रोविक पास के शहर पिरोट के रहने वाले हैं, जहां उन्होंने काला बाजार में मजदूर के रूप में काम किया। वे कई शादियां भी कर चुके हैं और अपने जीवन तो बहुत व्यस्त बताते हैं। पेंटा का कहना है कि सब जगह कोरोना है तो मेरी गुफा में भी आ सकता है इसलिए वैक्सीन जरूरी है।

वैक्सीन से कतरा रहे लोग

वैक्सीन से कई जगह लोग इस कदर कतरा रहे हैं कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में सरकार को वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को मुफ्त गिफ्ट बांटने पड़ रहे हैं। कई जगह पर तो युवाओं के लिए टीका लगवाने पर मुफ्त बीयर जैसी योजनाएं भी चलाई गई हैं।