अफगानिस्तान में तालिबान के फिर से सत्ता में आने के बाद हजारों लोग काबुल हवाई अड्डे की तरफ देश छोड़ने के लिए पहुंचने लगे। इससे एयरपोर्ट पर अपरातफरी की स्थिति बन गई है। फ्लाइट में सवार होने के लिए लोग हर सुरक्षा घेरे को तोड़ दे रहे हैं। हवाई अड्डे पर अराजक दृश्यों को देखने के बाद काबुल से कमर्शियल उड़ानें रद्द कर दी गईं।
काबुल हवाईअड्डा प्राधिकरण ने संवाददाताओं को भेजे संदेश में कहा, “हामिद करजई हवाईअड्डे पर लूटपाट को रोकने के लिए कोई व्यावसायिक उड़ान नहीं होगी। कृपया हवाईअड्डे पर जल्दबाजी न करें।”
वहीं, दिल्ली से एयर इंडिया काबुल जाने वाली फ्लाइट अब रात 8:30 बजे के बजाय 12:30 बजे उड़ान भरेगी।
सऊदी अरब ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकाला, न्यूजीलैंड ने भेजा विमान
सऊदी अरब ने कहा कि उसने काबुल में अपने दूतावास से सभी राजनयिकों को निकाल लिया है, वहीं न्यूजीलैंड सरकार भी देश से अपने लोगों की निकासी के लिए विमान भेज रही है। सऊदी अरब ने कहा कि बदलते जमीनी हालात के मद्देनजर उसने रविवार को काबुल में अपने दूतावास से सभी कर्मियों को निकाल लिया है। अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबान के कब्जे के बाद कई अन्य देशों ने वहां स्थित अपने दूतावास बंद कर दिए हैं।न्यूजीलैंड की सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड के 53 नागरिकों और देश के सैनिकों के मददगार रहे अनेक अफगानी लोगों एवं उनके परिवारों को निकालने के लिए वह सी-130 हरक्युलिस सैन्य परिवहन विमान भेज रहा है। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने कहा कि देश के सैनिकों के मददगार 37 अफगानी लोगों की पहचान की गई है लेकिन जब उन पर निर्भर लोगों तथा अन्य को भी शामिल किया जाएगा तो वहां से निकाले जाने वाले लोगों की तादाद सैकड़ों में होगी। उन्होंने तालिबान से लोगों को वहां से शांतिपूर्ण तरीके से निकलने देने की अपील की।