दिल्ली सरकार ने रविवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा संचालित केन्द्रों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकों की 70 प्रतिशत डोज उन लोगों के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया, जिन्हें पहली खुराक दी जानी है।
राजधानी में रविवार तक 1.15 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। इनमें से 32,66,927 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। आदेश में कहा गया है कि कोविशील्ड टीकों को पहली डोज के रूप में देने के मौजूदा 40 प्रतिशत के अनुपात को बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जा सकता है। इसी तरह कोवैक्सीन टीकों को पहली डोज के रूप में देने के अनुपात को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जा सकता है।
दिल्ली सरकार ने 22 जुलाई को आदेश दिया था कि सीमित सप्लाई के कारण 31 जुलाई तक सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड टीके दूसरी डोज के रूप में लगाए जाएंगे। हालांकि इस महीने की शुरुआत में, सरकार ने इस शर्त को हटाकर कोविशील्ड टीकों को पहली डोज के रूप में लगाने की अनुमति दे दी थी।
दिल्ली में कोविड-19 के 53 नए मामले
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,091 हो गई। वहीं,संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन से यह जानकारी मिली।
हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 25,069 बनी हुई है। शहर में अब तक 14.11 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शनिवार को राजधानी में संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई थी तथा एक मरीज की मौत हो गई थी।