कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू बंदिशों में ढील मिलते ही लोगों ने वाहन चलाने में एक बार फिर से लापरवाही बरतना शुरू कर दिया। पिछले साल जुलाई 2020 के मुकाबले इस साल जुलाई 2021 में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में दो से पांच गुना तक बढोत्तरी हो गई है।
इंटरसेप्टर टीम की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। अध्यक्ष- सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी सुधांशु गर्ग के अनुसार दून, हरिद्वार, नैनीताल और यूसनगर में यातायात नियमो के पालन और निगरानी के लिए इंटर सेप्टर वहां तैनात किए गए हैं।दून और हरिद्वार के साल भर में कार्रवाई में काईए इजाफा हुआ है।
यहां की गई कार्रवाई: हरिद्वार और देहरादून संभाग के विभिन्न क्षेत्र। दून-हरिद्वार, दून-सहारनपुर मार्ग, दून-मसूरी, दून-रायपुर, दून-विकासनगर, मसूरी मार्ग, सहस्त्रधारा मार्ग, टिहरी, उत्तरकाशी, विकासनगर, चकराता आदि मार्ग
कार्रवाई जुलाई जुलाई
2020 2021
– चालान 660 1285
– वाहन सीज 06 33
– ओवर स्पीड 00 286
– मोबाइल प्रयोग 27 58
– बिना हेल्मेट 228 261
– सीट बेल्ट 49 120यातायात के नियम वाहन चालक की खुद की और सड़क पर सफर कर रहे अन्य सभी आम लोगों की सुरक्षा के लिए हैं। इनका कड़ाई से पालन करना चाहिए। पिछले साल के मुकाबले इस साल जुलाई में नियमों के उल्लंघन के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। सभी आरटीओ को जांच अभियान लगातार जारी रखने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
new ad