अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। ऐमजॉन इंडिया पर सैमसंग का धांसू 5G स्मार्टफोन Galaxy S20 FE 27 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर ऐमजॉन 19 हजार रुपये की छूट दे रहा है। वहीं, अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको 8 हजार रुपये की और छूट मिलेगी। ये दोनों ऑफर मिलाकर फोन पर मिलने वाला डिस्काउंट 27 हजार रुपये हो जाता है।
दोनों डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत 74,999 रुपये से घट कर 47,999 रुपये हो जाती है। अगर आपके पास HDFC क्रेडिट कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो यह फोन आपको 55,999 रुपये का पड़ेगा। इतना ही नहीं, फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 13,700 रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी का यह ऑफर गैलेक्सी S20 FE के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए है।
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में दिया गया डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है और यह HDR10+ भी सपोर्ट करता है।8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6 के अलावा ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।