अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आ रही खबरें डरा देने वाली हैं। तालिबान के आने से घबराएं और डरे हुए लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। हवाईजहाज के टायरों से लटक रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें हताश लोग देश छोड़ने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे। वहीं दूसरी और कुछ ऐसे वीडियो भी हैं जिनमें तालिबान के लड़ाके मस्ती करते दिख रहे हैं। कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें तालिबान के लोग मनोरंजन पार्क में झूला झूलते हुए दिख रहे हैं। दोनों तरह के वीडियो एकदम विपरीत हैं। लेकिन दोनों तरह के वीडियो एक ही देश के हैं और एक ही स्थिति से प्रभावित लोगों के हैं।काबुल पर कब्जा करने के एक दिन बाद, अफगान लड़ाके अफगानिस्तान के एक मनोरंजन पार्क में सवारी का आनंद लेते देखे गए। तालिबान सैनिक हाथों में हथियार लिए इलेक्ट्रिक बंपर कारों की सवारी करते देखे गए। एक अलग वीडियो में वे पार्क में घोड़ों की सवारी करते हुए भी नजर आ रहे हैं।काबुल पर कब्जा करने के एक दिन बाद, अफगान लड़ाके अफगानिस्तान के एक मनोरंजन पार्क में सवारी का आनंद लेते देखे गए। तालिबान सैनिक हाथों में हथियार लिए इलेक्ट्रिक बंपर कारों की सवारी करते देखे गए। एक अलग वीडियो में वे पार्क में घोड़ों की सवारी करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि देश छोड़कर जाने वाले युवा नागरिकों में ज्यादातर वे लोग शामिल हैं जिन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी सरकार की मदद की थी। उनमें से कुछ अनुवादक थे । अब जब पूरे देश पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है, लोगों को डर है कि शरिया कानून लागू किया जाएगा और उनकी आजादी उनसे छीन ली जाएगी।