Friday , January 17 2025

यूपी विधानसभा सत्र : विपक्ष का प्रदर्शन, बैलगाड़ी से पहुंचे सपाई तो कांग्रेस ने की रिक्शे की सवारी

यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों की बैठकें कुछ देर में शुरू होनी वाली है। सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारीऔर किसान बिल को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहा है। महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे। काफिले की शक्ल में विधानसभा पहुंचे सपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। सपा विधायक एक हाथ में राष्ट्रध्वज और एक हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा लिए बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे।वहीं कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रिक्शे से विधानसभा पहुंचकर विरोध जताया। लल्लू ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर हम संघर्ष करेंगे।आपको बता दें कि सत्र आज से शुरू होकर 24 अगस्त तक होंगी। बजट 20 अगस्त को पेश होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। 17 अगस्त को निधन के निर्देश लिए जाएंगे। 18 अगस्त को औपचारिक कार्य, अध्यादेश और विधेयक पेश होंगे। 19 अगस्त गुरुवार को मोहर्रम का अवकाश रहेगा और 20 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।21 व 22 अगस्त को शनिवार व रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। सोमवार 23 अगस्त को विधायी कार्य होंगे। 24 अगस्त को बजट पर चर्चा के बाद बजट पास किया जाएगा। इसी तरह विधान परिषद में भी कार्यवाही चलेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन (द्वितीय)अध्यादेश-2021, उप्र निजी विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश, उप्र प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश और उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक पेश होंगे।  <