Monday , May 20 2024

Weather Update:18, 19 और 20 को देहरादून सहित उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली व देहरादून के लिए 18, 19 व 20 में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में इसके बाद बारिश में तेजी आने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश व तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। गढ़वाल मंडल के भी कुछ जिलों में बारिश संभावित है। 19 को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली व देहरादून में कहीं कहीं तीव्र बौछार, भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।

 3 फीसदी कम बारिश
देहरादून। पिछले ढाई माह में राज्य में 772.4 एमएम बारिश हुई है। जो कि सामान्य से तीन प्रतिशत कम है। बागेश्वर, चमोली और अल्मोड़ा जिलों में ही सामान्य से अधिक बारिश हुई है। जबकि बाकी अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई या हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, एक जून से 15 अगस्त तक अल्मोड़ा में दस फीसदी अधिक 623.9 एमएम, बागेश्वर में 141 फीसदी अधिक 1370 एमएम, चमोली में 61 फीसदी अधिक 840.3 एमएम बारिश हुई है। जबकि चम्पावत में सामान्य से 211 फीसदी कम 694.4 एमएम, देहरादून में सामान्य से 14 फीसदी कम 881.9 एमएम बारिश हुई।