Thursday , January 9 2025

KYC अपडेट करने का झांसा देकर जानिए कैस कर डाली हजारों की ठगी

बीएसएनएल केवाईसी अपडेट करने का मैसेज भेजकर झांसे में लिया। इसके बाद खाते से 91,910 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित मामले में साइबर थाने में तहरीर दी। शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष राकेश गुसाईं ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर सत्या सिंह निवासी सरस्वती विहार ने तहरीर दी। कहा कि ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने की बात कहते हुए दो एप डाउनलोड कराई गई। इसके बाद उनके खाते से कुल 91,910 रुपये कट गए।

 बैंक कर्ज चुकाए बिना कर दी जमीन की रजिस्ट्री 
बैंक का कर्ज चुकाए बिना जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। इतना ही नहीं रजिस्ट्री के बाद पीड़ित को जमीन पर कब्जा नहीं दिया गया। इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर अचिन गुप्ता ने तहरीर दी। रजिस्ट्री के बाद पता लगा कि जमीन पर लिया लोन नहीं चुकाया गया है। पीड़ित को कब्जा भी नहीं दिया।