मेट्रो सिटी की तर्ज पर बहुत जल्द देहरादून के पेट्रोप पंपों पर बिजली वाले वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर के आठ से दस पेट्रोल पंपों में ये चार्जिंग प्वाइंट लगाये जायेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के परिणाम को देखते हुए इसका विस्तार किया जाएगा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई व वायु प्रदूषण को देखते हुए अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं। इसके मद्देनजर इंडियन ऑयल कंपनी ने पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाने की योजना बनाई है। बहुत जल्द पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा। वाहन चालकों से कॉमर्शियल के दर के हिसाब से भुगतान लिया जाएगा।
पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाने की योजना अच्छी पहल होगी। निश्चित तौर पर आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ेगी। कंपनी निर्देशित करेगी तो हम तैयार हैं।
विवेक गोयल, मीडिया प्रभारी देहरादून पेट्रोल पंप वेलफेयर एसोसिएशन
पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाने का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। कंपनी को निर्णय लेना है। कंपनी जो निर्देश देगी उसके अनुसार इसे शुरू किया जाएगा।प्रभात वर्मा, एरिया डिवीजनल मैनेजर, इंडियन ऑयल