Monday , January 20 2025

‘तारीख पे तारीख’ बोलते-बोलते भड़के सनी देओल, स्क्रिप्ट फाड़कर फेंकते हुए बोले-इंदिरा नगर का मैं गुंडा हूं क्या?

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी देओल अपना ही एक डायलॉग बोलते-बोलते हुए एक शख्स पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही सनी देओल इतने नाराज हो जाते हैं कि वह गुस्से में आकर स्क्रिप्ट फाड़ देते हैं। सनी का यह वीडियो देखकर उनके चाहने वाले हैरान हैं। हालांकि यहां एक ट्वीस्ट है, जिसे जानने के बाद आप हैरान नहीं बल्कि हंसते हुए नजर आएंगे, तो चलिए देखें वीडियो और जानें क्या है मामला..। 

सनी देओल को आया गुस्सा

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी देओल, सोफे पर बैठकर डायरेक्टर ( किसी शख्स) के सामने डायलॉग डिलीवर करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में अपनी फिल्म ‘दामिनी’ का फेमस डायलॉग ‘तारीख पे तारीख’ बोलते हुए दिख रहे हैं। हालांकि पहली बार वह इस डायलॉग को धीरे से पड़ते हैं, तो डायरेक्टर उन्हें थोड़ा तेज बोलने के लिए कहता है। सनी दोबारा थोड़ी तेज आवाज में डायलॉग बोलते हैं, तो डायरेक्टर उन्हें रोकता है। डायरेक्टर वीडियो में ऐसा  कई बार करता है, जिसपर सनी का खून खौल उठता है और वह गुस्से में डायरेक्टर के हाथ से स्क्रिप्ट छिनकर उसे फाड़ते हुए कहते हैं, ‘तूने मुझे क्या समझ रखा है? इंदिरा नगर का मैं गुंडा हूं क्या?’। इतना कहकर वह स्क्रिप्ट फेंक कर वहां से निकल जाते हैं।

सनी देओल का फनी वीडियो वायरल

हैरान मत होइए, क्योंकि सनी ने ये सब बस एक मजाक के लिए किया है। उन्होंने ये सीन बस एक मजाक के उद्देश्य लिए रिक्रिएय किया है। उनका यह एक फनी वीडियो है, जो उन्होंने अपने फैंस के लिए बनाया है। इस वीडियो को खुद सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नहीं होना मुझे वायरल यार!’। ‘

फैंस बोले -हार्ट अटैक जरूर आ जाएगा

सनी देओल के इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया और शेयर किया है। हालांकि हजारों से ज्यादा लोगों ने कॉमेंट कर उनकी डायलॉग डिलीवरी की तारीफ किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘सर अगर आप ऐसे तारीख देते रहे तो सामने वाले को हार्ट अटैक जरूर आ जाएगा’ । एक दूसरे ने लिखा, ‘सर जी वही गुसा वाही स्टाइल’। एक तीसरे ने लिखा, ‘आपकी फैमिली की यह खासियत रही हैं, आप लोगों को कोई पब्लिसिटी नहीं चाहिए।’