Monday , January 20 2025

‘तारक मेहता’ के ‘जेठालाल’ और ‘दयाबेन’ के बीच असल जिंदगी में कैसा है रिश्ता? दिशा वकानी ने खोले थे राज

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी 17 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। शो से उन्हें इस कदर लोकप्रियता मिली कि असल जिंदगी में उन्हें दयाबेन के नाम से पुकारा जाने लगा। ‘तारक मेहता’ में उनके किरदार की लोकप्रियता का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सितंबर 2017 में उन्होंने मैटरनिटी लीव ली थी, तब से वह शो में वापस नहीं आईं। इसके बावजूद अभी तक मेकर्स ने उनकी जगह किसी दूसरी एक्ट्रेस को नहीं लिया है।

कैसी है बॉन्डिंग

दिलीप जोशी और दिशा वकानी की जोड़ी टीवी की पॉपुलर जोड़ी में से है। दोनों जब भी पर्दे पर साथ दिखे सभी को खूब एंटरटेन किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी पर दर्शकों की हंसी छूट गई। पर्दे पर तो जेठालाल और दयाबेन कमाल के लगते हैं लेकिन असल जिंदगी में उनकी बॉन्डिंग कैसी है, दिशा वकानी के जन्मदिन पर बताते हैं। 

एक दूसरे का करते हैं सम्मान

डेक्कन क्रॉनिकल के साथ इंटरव्यू में दिशा वकानी और दिलीप जोशी ने एक दूसरे की पसंद-नापंसद के बारे में बताया। दिलीप जोशी ने कहा कि ‘हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं और बहुत ही प्रोफेशनल हैं। ऑफ स्क्रीन हमारे बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है।‘ दिशा ने उनकी बातों से सहमति जताई और कहा कि ‘वे एक दूसरे का सम्मान करते हैं।‘

पसंद और नापसंद

यह पूछे जाने पर कि वे एक दूसरे के बारे में कौन सी चीज पसंद या नापसंद करते हैं। दिलीप कहते हैं कि ‘मुझे उनकी यह बात पसंद और नापसंद लगती हैं कि वह कभी शिकायत नहीं करतीं। कभी-कभी जब लोगों को समस्या हो या असहज महसूस कर रहे हों तो उन्हें शिकायत करनी चाहिए लेकिन वह कभी शिकायत नहीं करतीं।‘ 

वहीं दिशा ने कहा कि ‘दिलीप जी का अपने परिवार के प्रति जिस तरह का प्यार है वह मुझे पसंद है। मुझे उनके बारे में कुछ भी नापंसद नहीं है।‘