Sunday , September 29 2024

5 करोड़ की सुपारी का हवाला दे मुख्‍तार ने जेल में मांगी सुरक्षा, कोर्ट ने कहा-मैनुअल का हो पालन

एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन को विधायक मुख्तार अंसारी की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था जेल मैनुअल के हिसाब से दिए जाने का आदेश जारी किया है। मुख्तार अंसारी ने जेल में अपनी हत्या की आशंका  जताई थी। फर्जी पते पर एम्बुलेंस पंजीकरण के मामले में नामजद बांदा जेल में निरूद्ध माफिया विधायक मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी चल रही है।

इसे लेकर बीते दिनों एमपी एमएलए कोर्ट की पेशी के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी ने जेल में अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। इसमें उसने कहा था कि जेल में पुलिस के अलावा तमाम लोगों की आमद हो रही है। जिनका रिकार्ड भी छिपाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि पांच करोड़ रुपये देकर उनकी हत्या की सुपारी दी गई है। इसलिए उनकी सुरक्षा की जाए।

इसे लेकर एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव ने बांदा जेल अधीक्षक के साथ डीजी जेल के आदेशित किया है कि निर्धारित प्रोटोकाल के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जााए।