Thursday , January 16 2025

कासगंजः चोरी करने से रोकने पर पुलिस से भिड़े बदमाश, इंसास राइफल और मैगजीन लूटी

कासगंज शहर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा-बरेली हाईवे पर अमेजन कंपनी के स्टोर में चोरी करते बदमाशों को टोकने पर पुलिसकर्मियों की गुत्थमगुत्था हो गई। इस दौरान बदमाश कोबरा मोबाइल के सिपाही से एक इंसास राइफल व कारतूसों की मैगजीन समेत लूट ले गये। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पांच टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई हैं।  बीती रात करीब तीन बजे शहर कोतवाली के मथुरा बरेली हाइवे पर रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल के शोरूम के सामने स्थित अमेज़न स्टोर के पास एक गाड़ी होंडा सीआरवी खड़ी थी। रात्रि गश्त कर रहे कोबरा मोबाइल टीम के सिपाही रवि कुमार व  अभिषेक प्रताप इंसास राइफल व 20-20 कारतूस की मैगजीन से लैस गशत कर रहे थे। तभी सिपाहियों ने गाड़ी के पास जाकर देखा तो कुछ लोग चोरी करने के लिए अमेजन स्टोर के शटर को काटने में लगे थे। जिस पर सिपाहियों ने बदमाशों को टोका। इस पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया गया। इस दौरान हुई हाथापाई के बीच बदमाशों ने सिपाही  अभिषेक प्रताप से इंसास राइफल 20 कारतूस की मैगजीन समेत छीन ली और गाड़ी से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही रात को एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मौके पर सभी सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चेक की। उसके फुटेज एकत्र किये। एसपी ने  बदमाशों से राइफल कारतूस बरामदगी के लिए  एस ओजी समेत सर्विलांस, व पुलिस की पांच टीमें गठित की गई है।