Monday , January 20 2025

108MP वाला Motorola Edge 20 Pro भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म

Motorola Edge 20 Pro की भारत में जल्द एंट्री होगी। मोटोरोला इंडिया के हेड Prashanth Mani ने यह जानकारी एक ट्वीट करके दी। उन्होंने मोटोरोला एज 20 प्रो के जल्द लॉन्च होने की बात एक यूजर को दिए गए रिप्लाइ में कही। हालांकि, इस ट्वीट में मोटोरोला इंडिया के हेड ने फोन की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। मोटोरोला एज 20 प्रो कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसे जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया था। चीन में यह फोन मोटोरोला एज S प्रो के नाम से लॉन्च किया गया था। फोन का ग्लोबल वेरियंट 12जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

इतनी हो सकती है कीमत
कंपनी ने इस फोन को यूरोप में इसी साल जुलाई में लॉन्च किया था। यूरोप में फोन के 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 699.99 यूरो (करीब 60,900) है। वहीं, चीन में इस फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2499 युआन (28,600 रुपये) है। 

मोटोरोला एज 20 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। ऐमजॉन HDR सपोर्ट से लैस यह फोन 12जीबी की LPDDR5 RAM और 256GB के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है।

इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।