Xiaomi ने भारत में Redmi Note 10S का नया कलर वेरियंट Cosmic Purple लॉन्च कर दिया है। नए कलर वेरियंट के साथ अब यह फोन कुल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने इस फोन को इसी साल मई में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त यह डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट वाइट और शैडो ब्लैक कलर में पेश किया गया था।
इतनी है कीमत
लॉन्च किए गए रेडमी नोट 10S के कॉस्मिक पर्पल कलर वेरियंट के 6जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसका 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 15,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया गया है।
एक हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट
फोन की सेल ऐमजॉन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। फोन खरीदते वक्त HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा mi.com पर MobiKwik से पेमेंट करने पर 400 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वेबसाइट के अनुसार फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की शिपिंग 31 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
रेडमी नोट 10S कॉस्मिक पर्पल के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ड्यूल नैनो-सिम सपोर्ट वाले इस फोन का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। 6जीबी की LPDDR4X रैम और 128जीबी तक के UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G95 SoC चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, IR ब्लास्टर, एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।