रियलमी ने भारत में अपना पहला लैपटॉप Realme Book Slim लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप दो वेरियंट- i3 8GB+256GB और i5 8GB+512GB में लॉन्च किया गया है। लैपटॉप के i3 मॉडल की कीमत 44,999 रुपये और i5 मॉडल की कीमत 56,999 रुपये है। रियलमी बुक स्लिम की पहली सेल 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट पर शुरू होगी।रियलमी बुक स्लिम के फीचर और स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में 2160×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 14 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। बैकलिट कीबोर्ड से लैस यह लैपटॉप 100% sRGB कलर कवरेज के साथ आता है। पतवे बेजल्स वाले इस लैपटॉप की थिकनेस 14.9mm है और इसकी बॉडी ऐल्युमिनियम-अलॉय की है। लैपटॉप में कंपनी टचपैड के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे रही है, जो पावर बटन के इंटीग्रेटेड है। 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाला यह लैपटॉप रियल ब्लू और रियल ग्रे कल में लॉन्च किया गया है।
512GB SSD और इंटेल प्रोसेसर
रियलमी बुक स्लिम 8जीबी तक की DDR4 रैम और 512जीबी तक के SSD स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप 11th जेनरेशन इंटेल कोर i3/i5 टाइगर लेक प्रोसेसर से लैस हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel Iris Xe दिया गया है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले लैपटॉप में 54Wh की बैटरी लगी है जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए कई सारे ऑप्शन
कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में कई सारे I/O पोर्ट दिए गए हैं। इनमें यूएसबी टाइप-C 3.2 जेनरेशन-2 पोर्ट के अलावा एक टाइप-A 3.2 जेनरेशन-1 पोर्ट, एक थंडरबोल्ट 4 स्लॉट और एक हेडफोन जैक दिया गया है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ मिलेगा। लैपटॉप में कंपनी नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट के साथ दो माइक्रोफोन, इन-बिल्ट एचडी वेब कैमरा और हर्मन कार्डन द्वार ट्यून किया गया ड्यूल स्पीकर सिस्टम ऑफर कर रही है।