कोरोना संक्रमण से देश को लगातार राहत मिल रही है। बीते एक दिन में भले ही 36,571 नए केस मिले हैं, लेकिन देश में एक्टिव केसों की संख्या अब 3,63,605 ही रह गई है। यह आंकड़ा बीते 150 दिनों यानी 5 महीनों में सबसे कम है। इसके अलावा कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए अब 97.54 पर्सेंट हो गया है। अब तक मिले कुल मामलों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत देखें तो फिलहाल यह 1.12 फीसदी ही है, जो मार्च 2020 के बाद का निचला स्तर है। बीते एक दिन में जहां 36,571 नए केस मिले हैं तो वहीं 36,555 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं।
इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमण से रिकवर होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,15,61,635 हो गया है। रिकवरी रेट भी इसके साथ ही मार्च 2020 के बाद पहली बार इतना ज्यादा हुआ है। वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है और फिलहाल यह 1.93 फीसदी ही है। बीते 56 दिनों से यह आंकड़ा लगातार 3 पर्सेंट से कम बना हुआ है। इसका अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.94 पर्सेंट ही है। यह भी 25 दिनों से 3 फीसदी से कम पर ही बना हुआ है। अब तक देश में कोरोना के 57.22 करोड़ टीके लग चुके हैं।
एक तरफ नए केसों की कम होती रफ्तार और दूसरी तरफ तेजी से बढ़ रहे टीकाकरण ने हालात को संभालने का काम किया है। इसके अलावा टेस्टिंग में भी तेजी बनी हुई है। अब तक 50,26 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हो चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर सितंबर या अगस्त के आखिरी सप्ताह में आने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन टीकाकरण में तेजी और नए केसों में कमी ने राहत के संकेत दिए हैं।