Monday , January 20 2025

मसूरी में वीकेंड पर केवल 15 हजार पर्यटकों को मिलेगी एंट्री, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

सरकार ने उत्तराखंड में 24 अगस्त तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया है। डीएम डॉ. आर. राजेश कुमार ने जिले के लिए गाइडलाइन जारी की है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वीकेंड पर मसूरी आने के लिए दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी रहेगी। केवल उन पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण एवं 72 घंटे पूर्व की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और मसूरी में होटल बुकिंग का साक्ष्य होगा।इसके अलावा पर्यटक क्षेत्र सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी और मसूरी में किसी भी पर्यटक को तालाब, नदी, झरने में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दिशानिर्देशों के अनुसार, मसूरी में व्यावसायिक प्रतिष्ठान-होटल और होमस्टे में उपलब्ध कमरों के अनुरूप वीकेंड पर अधिकतम 15 हजार पर्यटकों को ही अनुमति दी जाएगी। नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी एसडीएम और पुलिस अफसरों समेत स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया गया है।