Monday , January 20 2025

सुहाना खान-अगस्त्य नंदा के साथ बेटी खुशी की डेब्यू से अनजान हैं पिता बोनी कपूर, बोले-कुछ नहीं पता

बॉलीवुड फिल्म मेकर और खुशी कपूर के पिता बोनी कपूर ने उन खबरों में पर रिक्शन दिया है, जिसमें ये कहा गया कि उनकी छोटी बेटी खुशी, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा संग फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। ये स्टार्स किड्स निर्देशक जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म में नजर वाले हैं। हालांकि इस बारें में बोनी कपूर की बातों से लग रहा है कि ये केवल अफवाह है क्योंकि बोनी को इस बारें में रत्तीभर पता नही हैं

खुशी के डेब्यू पर पिता बोनी कपूर ने दिया रिएक्शन

टाइम्स ऑफ इंडिया से बोनी कपूर ने कहा , “मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं, ”। आपको याद दिला दें कि इसी साल जनवरी महीने बोनी कपूर ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ की रिपोर्ट में ख़ुशी के डेब्यू पर कहा था कि वह चाहकर भी उसे खुद लॉन्च नहीं करना चाहेंगे क्योंकि एक पिता होने के नाते लोग उसे ‘टेक इट इजी’ मान लेगें, जो एक डायरेक्टर होने के नाते मैं ऐसा जोखिम नहीं उठा सकता हूं। ये एक न्यूकमर एक्ट्रेस के लिए भी अच्छा है। उन्होंने ये भी कहा कि खुश को बॉलीवुड डेब्यू कब करना है, वह उनका निजी फैसला होगा। 

सुहाना खान की है फिल्मों में इंट्रेस्ट

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हमेशा से एक सफल एक्ट्रेस बनने की सपने देखा करती हैं। सुहाना इससे पहले ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ शार्ट फिल्म में अपने एक्टिंग का एक नमुना भी पेश कर चुकी हैं। वहीं सुहाना सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिससे कई लोगों का मानना ​​है कि उनकी लॉन्च फिल्म बी-टाउन में एक बड़ी बात होगी।

खुशी कपूर भी बन सकती हैं फिल्मी स्टार!

खुशी कपूर की बात करें तो बेशक वह बहुत बड़े फिल्मीं बैकग्राउंड से आती हैं। उनकी दिवंगत मां श्री देवी अपने जमाने की सुपर सक्सेफुल एक्ट्रेस रही हैं, वहीं उनकी बहन जाह्नवी कपूर अपनी अपने दम पर फिल्मों में नाम करा रही हैं। खुशी के पिता बोनी कपूर एक डायरेक्टर के तौर पर कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दे चुके हैं। इसके इतर उनके परिवार में कई और चचेरे भाई-बहन अर्जुन कपूर, सोनम कपूर हैं फिल्मी स्टार है। वहीं खुशी के चाचा अनिल कपूर-संजय कपूर एक सफल एक्टर्स हैं। 

अगस्त्य नंदा बनेंगे एक्टर या करेंगे कोई और काम

अगस्त्य नंदा की बात करें तो वह अमिताभ और जया बच्चन के पोते हैं और अभिषेक बच्चन और ऐश्रर्या राय बच्चन के भांजे हैं। हालांकि अगस्त्य ने अभी तक अपनी रूचि फिल्मों में नहीं बताया है। अब देखना है क्या वाकई में अगस्त्य अपने नाना और मामा की तरफ फिल्मों में नाम कमाना चाहते हैं या अपनी बहन नव्या नवेली, मां श्वेता बच्चन नंदा और पिता निखिल नंदा की तरह एक कोई और रास्ता चुनते हैं।