Sunday , December 29 2024

बड़ी खबर! अमेरिकी सेना ने मार गिराए अलकायदा के 3 आतंकी

 अमेरिका से बड़ी खबर आ रही है अमेरिका सेना ने खुलासा किया है कि अलाकायदा के तीन आतंकी को ढेर कर दिया गया है। ये बात अमेरिकी सेना के टॉप कमांडर ने कही हैimg_20170113091924

अमेरिकी सेना ने कहा है कि यमन में पिछले सप्ताह किए गए दो हमलों में आतंकी संगठन अलकायदा के 3 सदस्य मारे गए है। अमेरिकी सेना के टॉप कमांडर ने एक बयान में कहा कि ये हमले पिछले सप्ताह 29 दिसंबर और आठ जनवरी को किए गए थे।
दोनों हमले अल आयर्द प्रांत में किए गए थे। हालांकि उन्होंने यह भी नहीं बताया कि ये हमले कैसे किए गए थे।
आपको बता दें इससे पहले अमेरिका स्थित निगरानी समूह एसआईटीई के अनुसार ‘अल कायदा इन द इस्लामिक मघरेब’ (एक्यूआईएम) गुट का 2 मिनट 17 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम और ट्विटर पर पोस्ट किया गया था।
इस वीडियो क्लिप में एक महिला दिख रही है जिसका सिर काले लबादे से ढंका हुआ है। उसने अपनी पहचान स्टोकली के रूप में बताते हुए कहा कि इस वीडियो के रिकॉर्डिंग की तारीख 31 दिसंबर 2016 है।
स्टोकली ने वीडियो में अपने माता-पिता का अभिवादन किया और स्विस सरकार को उसके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक है।