Monday , January 20 2025

साहिल वैद को ‘शेरशाह’ में विक्रम बत्रा का दोस्त बनने पर नहीं हैं कोई ‘अफसोस’ , बोले-धर्मा के लोग पूछ रहे हैं -आपने ऐसा क्यों कहा?

सिद्धार्थ मल्होत्रा – कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह में कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के बेस्ट फ्रेंड सनी का रोल प्ले करने वाले एक्टर साहिल वैद ने अपने उस बयान पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने कहा था ‘फिल्म में मुझे काम नहीं करना चाहिए था, जिसका मुझे पछतावा हो रहा है’। साहिल अब सफाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा कही गई बातों को बढ़ा चढ़ा कहा गया और मेरी बात का यहां गलत मतलब निकाला गया है। इसके अब बार-बार मुझे ‘धर्मा’ के लोगों को सफाई देनी पड़ रही है। 

साहिल वैद के कहने का निकाला गया गलत मतलब!

साहिल वैद ने India.com कहा कि उनकी टिप्पणियों ने ‘धर्मा प्रोडक्शंस के लोगों’ की भावनाओं को आहत किया और उन्होंने कभी भी ‘पछतावा’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। साहिद आगे बताते हैं, “मुझे ‘शेरशाह’ का हिस्सा बनना पसंद था। मुझे नहीं पता कि लेख में ‘अफसोस’ शब्द का इस्तेमाल क्यों किया गया। मैंने कभी भी ‘शेरशाह करने का पछतावा’ शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। मुझे शेरशाह करने का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। 

साहिल वैद ने India.com कहा कि उनकी टिप्पणियों ने ‘धर्मा प्रोडक्शंस के लोगों’ की भावनाओं को आहत किया और उन्होंने कभी भी ‘पछतावा’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। साहिद आगे बताते हैं, “मुझे ‘शेरशाह’ का हिस्सा बनना पसंद था। मुझे नहीं पता कि लेख में ‘अफसोस’ शब्द का इस्तेमाल क्यों किया गया। मैंने कभी भी ‘शेरशाह करने का पछतावा’ शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। मुझे शेरशाह करने का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। 

धर्मा प्रोडक्शंस के लोग हुए आहत बार -बार देने पड़ी सफाई

साहिद आगे ने आगे कहा, “इस ‘अफसोस, पछतावा’ बयान ने वास्तव में धर्मा प्रोडक्शंस के लोगों की भावनाओं को आहत किया है। मेरे पास फोन आए लोगों ने मुझसे पूछा कि ‘आपने ऐसा क्यों कहा?’ और सुबह से, मैं सफाई दे रहा हूं।” साहिद आगे सफाई देते हुए कहते हैं, “मैं शुरू से बोल रहा था कि यह एक छोटी भूमिका थी। मुझे कहा गया था कि शहीद बत्रा के एक दोस्त का किरदार निभाऊंगा। मैं एक आर्मी परिवार से आता हूं और वास्तव में यह फिल्म करना चाहता हूं और एक सैनिक की भूमिका निभाना चाहता हूं, जहां मुझे कुछ एक्शन करने को मिले। लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे ‘शेरशाह’ करने का पछतावा है। वह मेरा बयान नहीं था।”

जानिए इससे पहले साहिल ने क्या कहा था।

साहिल वैद ने ‘जूम’ से बात करते हुए बताया, “मुझे लगा कि यह एक बहुत छोटी भूमिका है और वास्तव में यह भूमिका नहीं करना चाहता था। मैं निर्देशक के पास गया और उनसे कहा कि मुझे एक समान भूमिका दें। मैं वास्तव में एक सैनिक की भूमिका निभाना पसंद करूंगा, किसी ने मुझे ऐसी भूमिकाओं में नहीं देखा है और मैं वास्तव में उन युद्ध दृश्यों को करना चाहता हूं, लेकिन निर्देशक को यकीन था कि मैं सनी की भूमिका निभाने के लिए सबसे उपयुक्त हूं। मैं धर्म का बहुत एहसानमंद हूं। मैंने ये फिल्म शेरशाह बस धर्मा को थैंक्यू  बोलने के लिए काम किया क्योंकि इससे पहले धर्मा ने मुझे हम्प्टी दिया शर्मा की दुल्हनिया -बद्रीनाथ की दुल्हनिया में काम करने का मौका दिया था।