माइक्रोमैक्स ने हाल में सेगमेंट के स्मार्टफोन Micromax In 2b को लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त UNISOC T610 प्रोसेसर से लैस इस फोन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये थी, लेकिन अब कंपनी के इस बजट स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने फोन लॉन्च होने के लगभग 2 हफ्ते बाद इसे 500 रुपये महंगा कर दिया है।
कीमत बढ़ने के बाद फोन के 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये हो गई है। वहीं, अब इस फोन के 6जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को खरीदने के लिए आपको 9,499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बढ़ी हुई कीमतों के साथ यह फोन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गया है।
माइक्रोमैक्स In 2b के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 269 डेंसिटी के PPI के साथ आता है। 6जीबी तक की LPDDDR4 रैम और 64जीबी के eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर UNISOC T610 SoC दिया गया है।फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट की चार्जिंग के साथ आती है। ओएस की बात करें तो माइक्रोमैक्स का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।