‘ओवैसी को अफगानिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। वहां वो अपने समुदाय की महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेंगे।’ एआईएमआईएम के मुखिया पर यह तीखी टिप्पणी केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने शुक्रवार को की। असल में ओवैसी ने भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर बयान दिया था। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने उन्हें अफगानिस्तान भेजे जाने की बात कही।
भारत में महिलाओं के हालात पर की थी टिप्पणी
हाल ही में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान में महिलाओं के हालात पर चिंता जताई थी। इस पर एआईएमआईएम के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने कहा था कि उन्हें अफगानिस्तान पर चिंता जताने से पहले भारत के हालात को देखना चाहिए। ओवैसी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि भारत में हर नौ में से एक लड़की पांच साल की उम्र से पहले मौत का शिकार हो जाती है। उन्होंने कहा था कि भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर है। लेकिन केंद्र सरकार इस पर जरूरी कदम उठाने की जगह अफगानिस्तान में महिलाओं के हालात पर चिंता जता रही है।
तालिबान है आईएसआई के हाथ की कठपुतली
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे पर ओवैसी ने कहा कि अगर इस क्राइसिस से किसी को सबसे ज्यादा हासिल हुआ है तो वह पाकिस्तान है। उन्होंने कहा कि आईएसआई भारत का दुश्मन है। आपको याद रखना चाहिए कि आईएसआई तालिबान को नियंत्रित करना है और उसे एक कठपुतली की तरह इस्तेमाल करता है। वहीं तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान में महिलाओं को खुश होना चाहिए। हालांकि उन्हें शरिया के दायरे में रहकर ही सारी सहूलियतें मिलेंगी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिलाओं को लेकर तालिबान के रवैये में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है।