Thursday , January 16 2025

चाउमिन का दाम कम कराने को मारपीट, मौत

रोहनिया थाना क्षेत्र के सदलपुर (कादीपुर) गांव में 18 अगस्त की रात 10 बजे चाउमिन के पांच रुपये कम कराने को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। घटना में घायल गांव निवासी राजगीर धर्मेंद्र बिंद उर्फ कल्लू (34) की शुक्रवार को मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर एएसपी ग्रामीण नीरज पांडेय और रोहनिया पुलिस पहुंची। परिजनों से पूछताछ की गई।

सदलपुर का जानेमन वहीं पर चाउमिन का ठेला लगाता है। गांव के कल्लू ने चाउमिन खाई। जानेमन के 25 रुपये मांगने पर कल्लू ने आपत्ति की कि बाकी को 20 रुपये में क्यों दे रहा है। इस पर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि जानेमन ने अपने छोटे भाइयों और पिता के साथ मिलकर कल्लू को जमकर पीट दिया। कल्लू को ककरमत्ता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। उसकी आंत में गंभीर चोट आई थी। कल्लू की पत्नी उषा के अलावा परिवार में दो लड़के और एक लड़की हैं। वह राजगीर का काम करता था। थाना प्रभारी हरिनाथ भारती ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।