Tuesday , January 7 2025

जब पूरा पूरा पहाड़ हल्द्वानी-नैनीताल वाले रास्ते पर आ गिरा फिर‌‌‌‌

उत्तराखंड में लगातार हो रहीमची हुई है। नेनीताल जिले में हल्द्वानी- नैनीताल वाले रास्ते में वीर भट्टी के पास में पूरा पहाड़ टूट गर नीचे गिर गया। हालांकि, राहत की बात रही कि घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। पहाड़ टूटने की वजह से 11 केवी की बिजली की लाइनें भी टूट गई हैं। बिजली लाइनें टूटने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। सूत्राें की मानें तो पहाड़ टूटने के बाद पुल को भी खतरा हो सकता है। पहाड़ टूटने के बार जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर, मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल व कुमाऊं के करीब करीब सभी जिलों में बारिश का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने व गर्जना होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राज्य में कहीं कहीं तीव्र बौछार व कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई नेशनल हाईवे सहित मोटर मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई हैं। बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे यात्री जगह-जगह फंस गए हैं। नोडल एजेंसी की ओर से बंद रास्तों को खोलने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है लेकिन पर्वतीय जिलों में लगातार  हो रही बारिश की वजह से रास्तों को खोलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।