Monday , December 30 2024

सुशांत सिंह राजपूत का फेसबुक अकाउंट हुआ एक्टिव, बदला प्रोफाइल फोटो, फैंस बोले- ‘कौन कर रहा?’

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन उनके फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और पोस्ट को देखकर भावुक हो जाते हैं। इस बीच सुशांत का फेसबुक अकाउंट एक्टिव हुआ तो सभी हैरान रह गए।

फेसबुक पर बदली फोटो

दरअसल हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का फेसबुक अकाउंट एक्टिव हुआ और उनकी फेसबुक प्रोफाइल फोटो बदल दी गई। यह देखकर उनके फैंस ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। जहां कुछ फैंस भावुक हो गए तो कई ने हैरानी जताई और कहा कि ऐसा कौन कर रहा है।

यूजर ने दिया रिएक्शन

एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘सुशांत सिंह राजपूत का पेज कोई कंट्रोल कर रहा है। मिस यू सुशांत।‘ एक अन्य ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि सुशांत अभी भी इस दुनिया में जिंदा है।‘ एक यूजर ने कहा- ‘काश यह उनके द्वारा किया गया होता। उन्होंने इंडस्ट्री के लिए इतना कुछ किया।‘ एक फैन ने पूछा- ‘कौन हैं ये लोग?’ एक अन्य ने लिखा- ‘यह क्या हो रहा है? कौन फोटो अपलोड कर रहा है? कौन उनके पेज को कंट्रोल कर रहा है? यह बहुत अजीब है।‘

सीबीआई जांच जारी

बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनके निधन के बाद अभी इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।