Monday , December 30 2024

शेरो’ के सेट सनी लियोन को आया गुस्सा, शख्स को पिटने के लिए उठा लिया ट्राइपॉड!

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स को मारने के लिए सनी लियोन ट्राइपॉड उठा लेती हैं। हालांकि इसी बीच एक दूसरा शख्स बीच में आकर बचाव करता है और मामला रफा दफा करता है। सनी के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस कुछ ज्यादा ही चकित दिखाई दे रहे हैं। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनी ने ऐसा कुछ नहीं किया है। उन्होंने बस मस्ती-मस्ती में शूटिंग सेट पर एक सीन क्रिएट किया है, जो वायरल हो रहा है। 

बिहाइन्द सीन को लेकर छाई रहती हैं सनी लियानी

ये आप जानते ही हैं कि सनी लियोनी इन दिनों अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म ‘शेरो’ (Shero) की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान सनी अक्सर बिहाइन्द सीन वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। जो काफी मजेदार होते हैं। यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही है।

फनी वीडियो हुआ हुआ वायरल 

इस वीडियो मे देख सकते हैं एक शख्स तेजी से भागता हुआ खिड़की के अंदर घुसने की कोशिश करता है, इस पर सनी पास में पड़ा कैमरा स्टैंड उठा कर उसे मारने वाली ही होती हैं एक तीसरा शख्स आकर सनी को रोक लेता है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा, ‘हितेंद्र कापोपारा को मुझसे हमेशा सनीराजनी को बचाए रखने की जरूरत है!’। 

पहले भी शेयर कर चुकी है एक खास वीडियो

सनी के इस वीडियो को फैंस देखकर जहां एक तरफ मजे ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ सनी लियोन का ऐसा रूप देखकर चकित हैं। इससे पहले सनी लियोनी ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमे उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे थे। 

जानिए सनी के पाइपलाइन में हैं ये फिल्में

आपको बता दें कि ‘शिरो’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म को श्रीजीत विजयन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सनी पहली बार एक अलग रोल में नजर आने वाली हैं। ‘शीरो’ 4 भाषाओं तामिल, हिंदी, तेलगू और मलयालम में रिलीज होगी। इसके अलावा वह विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘अनामिका’ में भी नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी एक पीरियड ड्रामा ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव‘ में भी काम कर रही हैं।  वहीं एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 3 की शूटिंग भी कर रही हैं।