Monday , December 30 2024

सनी लियोन बनीं बुआ , भाई संदीप ने किया बेबी गर्ल का स्वागत

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अब बुआ बन गई हैं। सनी लियोन के भाई  सुदीप वोहरा और उनकी वाइफ करिश्मा नायडू ने बेबी गर्ल का स्वागत किया। इस खुश खबरी को सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी प्यारी भतीजी के संग एक फोटो शेयर करते हुए दिया है। इतना ही नहीं सनी ने इस क्यूट बेबी का नाम भी फैंस को बताया है। आपको बता दें कि सनी लियोन के भाई संदीप अमेरिका के कैलिफोर्निया में शेफ हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अब बुआ बन गई हैं। सनी लियोन के भाई  सुदीप वोहरा और उनकी वाइफ करिश्मा नायडू ने बेबी गर्ल का स्वागत किया। इस खुश खबरी को सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी प्यारी भतीजी के संग एक फोटो शेयर करते हुए दिया है। इतना ही नहीं सनी ने इस क्यूट बेबी का नाम भी फैंस को बताया है। आपको बता दें कि सनी लियोन के भाई संदीप अमेरिका के कैलिफोर्निया में शेफ हैं। 

सनी का पोस्ट हुआ वायरल

सनी के पोस्ट पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई देते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। सनी का पोस्ट वायरल हो गया है। फोटो में सनी अपने भाई और भाभी के संग पोज देती दिख रही हैं। आपको बात दें कि संदीप और करिश्मा की बेटी लीया कौर वोहरा का जन्म 10 अगस्त 2021 को हुआ था। करिश्मा ने लीया को अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट के साथ इस बारें में जानकारी शेयर किया था।