Saturday , December 28 2024

अफगान में तालिबान को खड़ा करने के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेेंसी का हाथ, अमेरिकी सांसद का दावा

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से जहां एक तरफ पूरी दुनिया चिंतित है तो वहीं पाकिस्तान और चीन ही ऐसे देश हैं, जो तालिबान के गुणगान गा रहे हैं। तालिबान को खड़ा करने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, यह किसी से छिपा नहीं लेकिन फिर भी वह इस बात से इनकार करता आया है। हालांकि, अब अमेरिका के एक सांसद ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। रिपब्लिकन सांसद ने आरोप लगाया है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के पीछे पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ने अहम भूमिका निभाई है। 

सांसद स्टीव शैबॉट ने हिंदू पॉलिटिकल एक्शन कमेटी की एक वर्चुअल बैठक के दौरान अफगानिस्ता के अल्पसंख्यकों को शरण देने के लिए भारत सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान, खासतौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने अफगानिस्तान में तालिबानी राज लाने में अहम भूमिका निभाई है। अफगान पर तालिबान की जीत का पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा जश्न मनाते देखना वाहियात है।’

सांसद ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान राज आने से अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न होगा और इसका जिम्मेदार पाकिस्तान है। उन्होंने कहा कि अपहरण, जबरन धर्मांतरण और कम उम्र की हिंद लड़कियों का अधेड़ उम्र के मुस्लिम व्यक्ति के साथ जबरदस्ती निकाह कराने जैसा गंभीर उत्पीड़न अल्पसंख्यकों को झेलना पड़ता है। 

सांसद ने कहा आए दिन अफगानी मीडिया में हिंदुओं के उत्पीड़न की कहानियां सामने आती हैं। यही सच्चाई है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में करीब 60 लाख हिंदू रहते हैं, जो देश का अभिन्न हिस्सा हैं।