Saturday , December 28 2024

एक सप्ताह तक चले सेक्स फेस्टिवल से फैला कोरोना, 100 से ज्यादा संक्रमित

स्वीडन में एक सप्ताह तक चले सेक्स फेस्टिवल में शामिल लोगों में 100 से ज्यादा कोरोना से संक्रमित मिले हैं। 100 से ज्यादा मामले मिलने के बाद पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है क्या इसके पीछे आयोजकों की कोई लापरवाही रही है या नहीं। दरअसल, इस सेक्स फेस्टिवल में केवल कपल्स की एंट्री ही होती है। सिंगल लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं होती है।

आफ्टनब्लैडेट की रिपोर्ट के अनुसार, वर्मलैंड काउंटी के मोल्कोम के बाहर ओंग्सबैका में तंत्र उत्सव में हिस्सा लेने के बाद 100 से अधिक लोगों कोविड-19 संक्रमित मिले हैं। दूसरी ओर से 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस की। अधिकारियों ने आयोजकों को चेतावनी दी कि अगर ‘लापरवाही’ का दोषी पाया गया तो उन पर दो साल तक का जुर्माना या जेल जाना पड़ सकता है।

बता दें कि स्वीडन के कई मुख्य शहरों में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है। जुलाई में स्वीडन ने महामारी प्रतिबंधों में ढील दी, हालांकि, सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा था। सेक्स फेस्टिवल के आयोजन से पहले आयोजकों ने कहा था कि पिछले साल पूरी गर्मियों में उनके यहां कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया था। 

आयोजकों का कहना है कि वो सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास करते हैं। इसके लिए जो कुछ भी करना होता है किया जाता है। कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद आयोजकों ने स्थानीय लोगों से माफी भी मांगी है। रिपोर्ट के मुताबिक 3-40 लोगों को आइसोलेट किया गया है।