Thursday , January 16 2025

राखी बांध कर लौट रही बेटा-बेटी और मां की सडक हादसे में मौत, पिता गंभीर

बिजनौर जिले में रक्षाबंधन पर राखी बांधकर बच्चों समेत घर लौट रहे दंपति की बाइक को रोडवेज बस की टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों मासूम बेटा, बेटी और मां की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। थाना कोतवाली शहर के गांव स्वाहेड़ी निवासी सोनू 40 वर्ष पुत्र राजकुमार रक्षाबंधन पर अपनी पत्नी नीतू , ढाई वर्षीय पुत्री खुशी व पांच माह के पुत्र दक्ष को साथ लेकर बाइक से अपनी ससुराल मुस्सेपुर राखी बांधने गए थे। मुस्सेपुर से लौटते समय रात करीब दस बजे भनेड़ा चौकी के निकट पीछे से आती रोडवेज ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर बैठी सोनू की पत्नी नीतू और ढाई साल की पुत्री खुशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सोनू और उसके पुत्र दक्ष को बिजनौर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान पांच वर्षीय दक्ष की भी मौत हो गई। सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गया।