Thursday , November 21 2024

विधानसभा मानसून सत्र:जाम से बचना है तो घर से यातायात प्लान देखकर ही निकलें, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

देहरादून में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए रिस्पना पुल और विधानसभा के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इसके लिए बैरियर लगाए गए हैं। डायवर्ट प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है। उन्होंने किसी परेशानी से बचने के लिए लोगों से वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी है। उधर सोमवार से शुरू हो विधानसभा सत्र में ड्यूटी पर लगाए गए फोर्स की एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की। उन्होंने निर्देश दिया सभी कर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर तय समय से दो घंटे पहले पहुंच जाएं। 

सत्र में तैनात पुलिस बल
अपर पुलिस अधीक्षक : सात, पुलिस उपाधीक्षक : 13, प्रभारी निरीक्षक-थानाध्यक्ष : 17, उपनिरीक्षक : 96, महिला उपनिरीक्षक : 10, मुख्य आरक्षी: 7, आरक्षी : 236, महिला आरक्षी : 56, टीयर गैस : 3 पार्टी, पीएसी : दो कंपनी 1/2 सेक्शन पुरुष, एक प्लाटून महिला, फायर टेंडर : 5, क्यूआरटी : 2, गार्द : 5 

यहां लगाए गए हैं बैरियर 
प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, बाईपास रोड, डिफेंस कालोनी।  

सत्र के दौरान का ट्रैफिक प्लान 
-भारी वाहनों को कारगी चौक से डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 
-दून से हरिद्वार,ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहन, फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
-धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए जाएगा। 
-मोहकमपुर की ओर से राजपुर-मसूरी की ओर जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग भेजा जाएगा। 
-मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नम्बर पुलिया, फव्वारा चौक, आराघर होते हुए जाएंगे।