Monday , January 20 2025

अक्षय कुमार को हाथ से खाना खिलाती दिखीं बहन, रक्षाबंधन पर वायरल हुई ये खास तस्वीर

रक्षाबंधन के खास मौके पर आम से लेकर खास तक हर कोई अपने सोशल एकाउंट पर अपने भाई-बहन के लिए खास पोस्ट शेयर करता दिखाई दे रहा है। हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने भी राखी के स्पेशल मौके पर अपनी बहन के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेरयर की है। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया है कि उनकी जिंदगी में बहन की कितनी बड़ी अहमियत है और किस तरह उन्होंने हर मौके पर साथ निभाया है।

भाई-बहन की बॉन्डिंग

अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपनी बहन अलका के बगल में बैठे दिखाई दे रहे हैं। अलका की गोद में एक बच्चा भी नजर आ रहा है, वहीं बच्चे की तरह की अलका अपने भाई अक्षय को भी हाथ से खाना खिलाती नजर आ रही हैं। फोटो में भाई-बहन की बॉन्डिंग काफी अच्छी दिखाई दे रही है। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने एक भावुक कैप्शन भी दिया है। यहां देखें वायरल हो रही अक्षय और उनकी बहन की तस्वीर

बहन के लिए भावुक कैप्शन

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- ‘जब भी कोई दुविधा होती तो मैं इनके पास ही जाता हूं, वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं, जब मैं गलत था तो मुझे सही किया, मेरी सफलताओं पर सबसे ज्यादा खुश हुईं। मैं जिन्हें भी जानता हूं उनमें से सबसे निस्वार्थ इंसान, मेरी बहन अलका। मैं इनके बिना वो इंसान नहीं बन पाता, जो मैं आज हूं। #HappyRakshaBandhan’