Monday , January 20 2025

बेटी आराध्या के साथ नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछे सवाल

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ओरछा पहुंची। ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद थीं। ऐश्वर्या के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां सोशल मीडिया यूजर्स अलग- अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।ऐश्वर्या के फोटोज वीडियोज वायरल
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या- आराध्या के फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन पर यूजर्स अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ये पहली बार है जब ऐश्वर्या ने आराध्या का हाथ नहीं पकड़ा है, हालांकि अच्छी बात है कि अब वो बड़ी हो गई है, खुद भी कर सकती है।’ इसके साथ ही ढेर सारे सोशल मीडिया यूजर्स ऐश्वर्या की खूबसूरती के साथ ही ये भी पूछ रहे हैं कि क्या वे प्रेग्नेंट हैं?

क्यों ओरछा पहुंची ऐश्वर्या
बता दें कि ऐश्वर्या, ओरछा में तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन के शूटिंग के लिए पहुंची हैं। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम कर रहे हैं। याद दिला दें कि ऐश्वर्या आखिरी बार फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं, फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव प्रमुख भूमिका में थे।