Samsung के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को यूजर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास बात है कि कि इन दोनों डिवाइसेज की सेल अभी शुरू भी नहीं हुई है। यूजर इन्हें अभी केवल प्री-बुक कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग का आंकड़ा 4.5 लाख यूनिट्स को पार कर चुका है। दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग 17 अगस्त को शुरू हुई थी और यह आज खत्म होने वाली है।
पार हो सकता है 6 लाख यूनिट का आंकड़ा
डिवाइसेज को प्री-बुकिंग में मिल रहे यूजर्स के शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह 6 लाख के आंकड़े को भी पार सकता है। वहीं, अगर इसमें अनलॉक्ड मॉडल्स को भी शामिल कर लिया जाए तो यह 8 लाख यूनिट के आंकड़े को भी पार कर सकता है।
युवाओं को बेहद पसंद रहे नए फोल्डेबल स्मार्टफोन
सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की पॉप्युलैरिटी सबसे ज्यादा है। एक मोबाइल ऑपरेटर के अनुसार गैलेक्सी Z फोल्ड 3 को बुक करने वाले 49 प्रतिशत यूजर 20 से 30 साल की उम्र के बीच के हैं। वहीं, गैलेक्सी Z फ्लिक 3 को प्री-बुक करने वाले युवाओं की संख्या कुल प्री-बुकिंग का 57 प्रतिशत है।
शाओमी से मिल रही कड़ी टक्कर
शाओमी से मिल रही कड़ी टक्कर को देखते हुए सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाना चाहता है। कंपनी की कोशिश है कि वह इन डिवाइसेज की मदद से अपने नंबर होने के ताज को बरकरार रख सके क्योंकि कंपनी को शाओमी की तेजी से बढ़ती पॉप्युलैरिटी से काफी खतरा है।
सैमसंग के पास कई जेनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन
अभी तक सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में सबसे आगे हैं। सैमसंग अकेली ऐसी कंपनी है, जिसके पास अलग-अलग जेनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन मौजूद हैं। वहीं, कई ऐसी कंपनियां हैं जो अभी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च भी नहीं कर पाई हैं।