Friday , December 27 2024

इन तारीखों में जन्मे लोग इस सप्ताह रहें सावधान, हो सकती है धन- हानि

ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होगा। जानें 23 से 29 अगस्त तक किन लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है…

मूलांक 1- 

  • कई बार परिणाम आपको वैसा नहीं मिलता जैसा आप चाहते हैं।
  • जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।
  • इस सप्ताह किसी को उधार देने से बचें, उधारी न करें तो ही अच्छा है।
  • स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
  • सबसे अहम बात यह कि आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं, जिससे आज आप सुस्त हो सकते हैं।

मूलांक 2- 

  • व्यापार और कार्यस्थल पर आपकी किस्मत साथ नहीं देगी, रुके हुए काम और टलेंगे।
  • हालांकि आलोचनाएं आपको सफल होने में बल प्रदान करेंगीं।
  • किसी बड़े निवेश से बचें। 
  • स्वास्थ्य का ध्यान रखें
  • दापंत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मूलांक 6 

  • सेहत के प्रति सावधान रहें।
  • किसी बड़े निर्णय लेने से पहले घर-परिवार या दोस्तों से चर्चा कर लें।
  • इस सप्ताह व्यापार में जोखिम लेने से बचें, हालांकि बाद में सब होगा।
  • घर परिवार में किसी बुजुर्ग को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। 
  • धन का खर्च सोच- समझकर ही करें।
  • आर्थिक पक्ष कमजोर हो सकता है।

मूलांक 7 

  •  इस सप्ताह घरेलू परेशानियों के योग बन रहे हैं।
  • दूसरों को अपनी समस्या का कारण मानने से बचें, एकाग्रता का अभाव रहेगा।
  • कपटियों से सावधान रहने की सख्त जरूरत है। 
  • धैर्य से अच्छे समय की प्रतीक्षा करें।
  • खून से संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं।
  • अधिकारियों से मनमुटाव हो सकता है, कुल मिलाकर काफी संभलकर कार्य करने की जरूरत है।