Saturday , December 28 2024

अफगानिस्तान की टॉप पॉप स्टार बोलीं, अशरफ गनी ने शर्मसार किया; भारत ही एकमात्र सहारा

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद उपजे संकट से हर ओर अफरा-तफरी है। ऐसे में अधिकतर अफगानी वहां की पूर्ववर्ती अशरफ गनी सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। अब अफघानिस्तान की टॉप पॉप स्टार अरयाना सईद ने भी अशरफ गनी के खिलाफ मोर्चा खोला है और कहा है कि उन्होंने देश को शर्मसार कर दिया। सईद ने इस संकट में भारत को ही एकमात्र सहारा बताया है। 

अरयाना सईद ने कहा, ‘अशरफ गनी ने जिस तरह पाकिस्तानियों के हाथों देश छोड़ दिया, उससे मैं बहुत निराश हूं। उन्होंने हमारे लोगों, देश, हमारी सेना को शर्मसार किया है। हम किसी नेता के बिना कैसे लड़ सकते हैं?’

उन्होंने आगे कहा, ‘पूरे अफगानिस्तान की ओर से मैं भारत के प्रति आभार व्यक्त करती हूं और शुक्रिया कहना चाहूंगी। इतने सालों में हमें यह पता लग गया है कि पड़ोसी देशों में सिर्फ भारत ही हमारा अच्छा दोस्त है। भारत हमेशा हमारे साथ अच्छा रहा। वह सच्चा दोस्त रहा, मददगार रहा और जिन अफगानियों ने भारत में शरण ली उनके साथ भी अच्छा व्यवहार किया गया। मैं भारत में रहे जिस भी अफगानी से मिली, उन्होंने वहां के बारे में अच्छा ही बतया। हम आभारी हैं।’

अरयाना ने पाकिस्तान पर मौजूदा स्थिति का दोष मढ़ते हुए कहा, ‘सालों से हमने वीडियो और कई सबूत देखें हैं जिससे साबित होता है कि तालिबान को ताकतवर बनाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। हम सब जानते हैं कि तालिबान को पाकिस्तान से फंडिंग मिलती है। उन्हें पाकिस्तान से निर्देश मिलते हैं। उनके अड्डे पाकिस्तान में हैं, जहां उन्हें ट्रेनिंग मिलती है।’

अरयाना ने आखिर में कहा कि वह खुशनसीब हैं कि वह इस वक्त अफगानिस्तान में नहीं हैं लेकिन उनकी संवेदनाएं वहां रह रहे लोगों, खासतौर पर महिलाओं के साथ है।